जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगसलाई डिकोस्टा रोड स्थित जमशेदपुर के बड़े मिठाई के कारोबारी संस्थान गणगौर स्वीट्स के गोदाम सह फैक्ट्री में शुक्रवार की सुबह करीब 4:00 बजे अचानक से आग लग गई. तीन मंजिले भवन के दूसरे मंजिल पर आग पहले लगी जिसके बाद आग दोनों और मंजिलों में भी फैल गई. इस फैक्ट्री में कुछ कर्मचारी भी सोते हैं. लेकिन आग लगते ही वे लोग बाहर निकल गए जिस कारण किसी तरह का ज्यादा नुकसान नहीं हो पाया. (नीचे लिंक पर आग का वीडियो देखें और नीचे पूरी ख़बर पढ़े)
https://youtube.com/shorts/dw2_JNAM7Gk?feature=share
सूचना पाकर मौके पर पहुंची झारखंड सरकार और टाटा स्टील के दमकल आग पर काबू पाने की कोशिश की. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है नुकसान का आकलन किया जा रहा है. वैसे प्रारंभिक आकलन के मुताबिक नुकसान 25 लाख रुपये से अधिक की है. इसी बिल्डिंग से जमशेदपुर स्थित सारे गंगौर स्वीट्स में मिठाई की सप्लाई होती थी और एक बड़ा फैक्ट्री यहां संचालित होता था. अचानक से लगी इस आग के बाद से अफरा तफरी का माहौल जुगसलाई क्षेत्र में हो गया था. संकरी सड़क होने के कारण आग पर काबू पाने में दमकलो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा क्योंकि दमकल देर से अंदर घुस पायी. जब तक दमकल घुसी तब तक आग ने अपनी तबाही मचा दी थी. शुक्र है कि अहले सुबह की यह घटना थी नही तो दमकल आग लगने के स्थान तक घुस भी नही पाती. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. अग्निशमन विभाग में अपनी रिपोर्ट तैयार कर रही है.