

जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत आरडी टाटा गोलचक्कर स्थित पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार रात अचानक आग लग गई. आग से इलाके में अफरा तफरी मच गई. इधर स्थानीय लोगों के घटना की सूचना गोलमुरी फायर विभाग को दी. सूचना पाकर गोलमुरी फायर विभाग से एक दमकल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया. (नीचे देखे मुख्यमंत्री का वीडियो और न्यूज)

इधर आग से पेट्रोल पंप कर्मियों में डर का माहौल था. घटना के संबंध में गोलमुरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि आर डी टाटा गोलचक्कर के पास स्थित एक मंदिर में आग लगने की सूचना मिली थी. आग लगने का कारण मंदिर में दीया का होना बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार दीया से ही आग लगी है. फिलहाल आग से की छती का आंकलन किया जा रहा है.
[metaslider id=15963 cssclass=””]