
जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगसलाई महतो पाड़ा के पास स्थित बरनवाल हैंडलूम के गोदाम में रविवार की रात आग लग गई. धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना गोदाम मालिक को दी. इधर तत्काल इसकी जानकारी जुगसलाई पुलिस और दमकल विभाग को भी दी गई. सूचना पाकर दमकल की तीन गाडियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई. (नीचे पूरी खबर देखे)
आग इतनी भयावह है कि दमकल कर्मी अंदर नहीं जा पा रहे है. दमकल कर्मी ऑक्सीजन मास्क का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाने के प्रयास में है. मिली जानकारी के अनुसार घर पर शादी का माहौल है इसलिए सभी शादी के काम में व्यस्त है. नीचे बरनवाल हैंडलूम की दुकान है और छठे तल्ले में कपड़े का गोदाम है. स्थानीय लोगों के अनुसार पास ही एक शादी समारोह का कार्यक्रम है जहां आतिशबाजी हो रही है. इसी बीच एक रॉकेट गोदाम में जा घुसा जिससे आग लगी है. फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. आग बुझने के बाद ही नुकसान का आंकलन किया जा सकता है.