

जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 4 में शुक्रवार देर रात टाटा स्टील के सप्लायर ऋषिकेश चंद्र के घर पर हवाई फायरिंग करने वाले अपराधियों को देर रात टाइगर मोबाइल के जवान ने सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भालूबासा के पास से पकड़ लिया. जांच में अपराधियों के पास से तीन देसी कट्टा बरामद किया गया है. पकड़ाए गए अपराधियों मे मोहित सिंह और छोटू सिंह शामिल है. पुलिस कदमा थाना में सभी से पूछताछ कर रही है.


मोहित सिंह अपने साथियों के साथ देर रात कदमा शास्त्रीनगर में घटना को अंजाम देने के बाद अपने ऑटो में सवार होकर भाग रहा था. भालूबासा के पास पीसीआर को देखकर सभी ऑटो लेकर भागने लगे. इतने में ही वहां मौजूद टाइगर मोबाइल के जवान ने उन्हें पकड़ा. ऑटो में मौजूद 2 अपराधी भागने मे सफल हो गए पर एक दिव्यांग अपराधी को उन्होंने पकड़ लिया. जब ऑटो की जांच की गई तो उसके सीट के नीचे से एक देसी कट्टा और डिक्की से एक देसी कट्टा बरामद किया गया.

पकड़ाए गए अपराधी के निशानदेही में मुख्य आरोपी मोहित को पकड़ा गया. उसके पास से भी एक हथियार बरामद किया गया है. मोहित सिंह कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 4 में रहता है. वह कई बार आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है. घटना की रात वह अपने साथियों के साथ ऋषिकेश के घर के पास आग ताप रहा था. इसी बीच ऋषिकेश से रंगदारी मांगने का प्लान बना. मोहित ने एक पर्चा लिखा और उसे पत्थर में लपेटकर ऋषिकेश के घर पर फेंक दिया. जाते-जाते हवाई फायरिंग की और ऑटो में सवार होकर वहां से भाग निकला. हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. पुलिस रविवार को इसका खुलासा करेगी.