जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भालूबासा लाइन 5 में स्कूटी सवार तीन अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग की. अपराधियों ने गैस एजेंसी संचालक राहुल कुमार के घर के बाहर रखी स्कार्पियो में भी फायरिंग की. घटना को अंजाम देने के बाद सभी लाइन नंबर तीन की ओर फरार हो गए. इधर राहुल ने इसकी सूचना पुलिस को दी. (नीचे पूरी खबर पढ़े और देखे वीडियो)
पुलिस समय ना गंवाते हुए तत्काल घटना स्थल पर पहुंची और घटना स्थल की जांच में जुट गई. जांच के क्रम में पुलिस को एक मैगजीन जिसमे एक जिंदा गोली थी, एक खोखा और पड़ोसी के घर के पास से भी एक जिंदा गोली बरामद की गई. ये सारी घटना सीसीटीवी मे कैद हो गई है. राहुल ने बताया कि पहले पड़ोस में रहने वाले तुलसी साहू के घर के बाहर देर रात 12.34 बजे फायरिंग की आवाज सुनाई दी. वे जब बाहर निकले तो पाया कि एक स्कूटी पर सवार तीन अपराधी उनके भाई गौरव को जान से मारने की बात कहते हुए जा रहे है. (नीचे पूरी खबर पढ़े)
जाते जाते उन्होंने घर के बाहर खड़ी कार में फायरिंग कर दी. राहुल ने बताया कि नवंबर 2020 में भी अज्ञात अपराधियों ने उनके घर के बाहर कार में तोड़फोड़ की थी. इधर मंगलवार सुबह मौके पर डीएसपी हेडक्वार्टर 1 बीरेंद्र राम और थाना प्रभारी अखिलेश्वर मंडल पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.