
जमशेदपुर : जमशेदपुर में अब बीएसएनएल नंबर पर केवाईसी के नाम पर ठगी की जा रही है. ताजा मामला गोलमुरी का है जहां जीएफ-1 फ्लैट निवासी टाटा स्टील कर्मी वीर विक्रम को साइबर ठगों ने अपना निशाना बनाया. इस संबंध में वीर विक्रम ने गोलमुरी में मामला दर्ज कराया है. वीर ने पुलिस को बताया है कि बीते दिनों उनके मोबाइल पर एक मैसेज आय़ा, जिसमें बताया गया कि मोबाइल नंबर का केवाईसी नहीं है. केवाईसी करने के लिए 8481021589 पर संपर्क करें. जब दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो उनके द्वारा बताया गया कि वो बीएसएन का कर्मी बोल रहा है. मोबाइल नंबर का केवाईसी नहीं है. केवाईसी नहीं होने के कारण नंबर बंद कर दिया जाएगा. उन्होंने केवाईसी करवा लेने की बात कही और फोन कट कर दिया. शनिवार को उन्हें फिर से फोन आया कि केवाईसी करवा लीजिए. केवाईसी करवाने के लिए खाते से मात्र 10 रुपये काटे जाएंगे. ठगों ने वीर विक्रम से उनके खाते का नंबर, एटीएम कार्ड का नंबर औऱ मोबाइल पर आया ओटीपी मांगा. सभी जानकारी दे देने के बाद ठगों ने उनके खाते से 1.62 लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली. गौरतलब है कि इससे पूर्व जुगसलाई में भी बीएसएनएल का कर्मी बन एक व्यक्ति के खाते से रुपयों की अवैध निकासी कर ली गयी थी. पिछले 10 दिसंबर को भी ठगों ने बीएसएनएल का कर्मचारी बन केवाईसी के नाम पर जुगसलाई गर्ल्स स्कूल रोड निवासी सतवीर सिंह के खाते से 1.47 लाख रुपये की निकासी कर ली थी.