
जमशेदपुर : जमशेदपुर से सटे कोवाली थाना क्षेत्र में भोले भाले गरीब एवं मजदूर वर्ग के लोगों को 500 से 30 हजार तक फिक्स डिपॉजिट में 3 साल में 2 गुना पैसे करने का प्रलोभन देकर ठगने का मामला प्रकाश में आया है. कोवाली थाना क्षेत्र के जुड़ी सरमदा ग्राम पंचायत औद्योगिक सहयोग समिति लिमिटेड द्वारा लगभग 50 लाख रुपए की ठगी आम गरीबों से कर ली गयी और फिर उनके पैसे नहीं दिया जा रहा है. ऐसे संस्था चलाने वाले लोग फरार बताये जा रहे है और उनका दफ्तर भी बंद हो चुका है.

अब सारे गरीब निवेशक अब अपने पैसे के लिए भटक रहे हैं. ये लोग पोटका के हाता कार्यालय पहुंचे तो पाया कि कार्यालय बंद हो चुका है. ग्रामीण अब न्याय की गुहार को लेकर जमशेदपुर उपायुक्त और एसपी से शिकायत करने की तैयारी की गयी है. ये सारे निवेशक वैसे है जो या तो मजदूरी कर कमाते है या तो फिर हर दिन कमाने और खाने वाले लोग है. इसमें कई लोग खेतिहर किसान भी है.