जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी पुलिस ने 25 लाख की धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे सोनारी नया लाइन निवासी प्रदीप सोनकर को गिरफ्तार कर लिया है. प्रदीप के खिलाफ न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट भी जारी था. इस मामले में सोनारी थाना में बार संचालक टीनू दुबे द्वारा प्रदीप सोनकर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया था. मामले में प्रदीप ने पहले जमशेदपुर जिला कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, पर कोर्ट ने याचिका को खारीज कर दिया था. इसके बाद प्रदीप ने झारखंड उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की. उच्च न्यायालय ने उसे जमानत मिल गई थी. उसे जिला कोर्ट में प्रस्तुत होना था पर वह तीन माह से प्रस्तुत नहीं हो रहा था. इसके चलते जिला कोर्ट से उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट निर्गत कर दिया गया था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
jamshedpur-fraud-case-सोनारी में लाखों की धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बार संचालक को लगाया था 25 लाख का चूना
[metaslider id=15963 cssclass=””]