

जमशेदपुर : फर्जी कंपनी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह जमशेदपुर में सक्रिय हैं. हाल ही में एक चिटफंड कंपनी मैक्सिजोन टच प्राइवेट लिमिटेड द्वारा करोड़ों रुपए गबन का मामला प्रकाश में आया था, जिसकी जांच जारी है. इधर नया मामला मानगो के जवाहर नगर से सामने आया है. जहां वेल्थ ग्रो नमक ट्रेडिंग कंपनी के पीड़ित 18 करोड़ रुपए गबन किए जाने की शिकायत लेकर सोमवार देर रात मानगो थाना पहुंचे और इमरान अहमद नामक व्यक्ति पर फर्जीवाड़ा करते हुए 18 करोड रुपए ठगने का आरोप लगाया है. पीड़ितों ने बताया कि 20 प्रतिशत रिटर्न का लोभ लेकर किसी से पांच लाख, तो किसी से दस लाख, किसी से तीन लाख तो किसी से 15 लाख वसूला गया है. हालांकि इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित लोगों द्वारा लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है, शिकायत मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में कैफी नामक ग्राहक ने मानगो थाने में इमरान अहमद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि शेयर ट्रेडिंग के नाम पर इमरान अहमद द्वारा उसे 30 लाख का चूना लगाया गया है. शिकायत में कैफ़ी ने लिखा है कि ज्यादा रिटर्न का प्रलोभन देकर कई लोगों को इमरान ने फसाया गया है. उन्होंने बताया कि शुरुआत में इमरान द्वारा ठीक रिटर्न दिया गया मगर बाद में मार्केट का हवाला देकर रोक दिया गया. जब उनके द्वारा तगादा किया गया तो मार्केट में सुधार आने के बाद दोहरा रकम वापस करने की बात कही गई, उसके बाद अचानक एक दिन ऑफिस से गायब हो गया.
