Jamshedpur-Fraud : टाटा स्टील व यूसिल को 73 लाख रुपये चूना लगाने वाला साकची पुलिस के हत्थे चढ़ा, जेल भेजने की तैयारी

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील और यूसिल को 73 लाख रुपये चूना लगाने वाले सीतारामडेरा चंडीनगर निवासी अमल विश्वास के बेटे अरिंदम विश्वास को साकची पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. फरवरी माह से ही पुलिस को उसकी तलाश थी. अरिंदम टाटा स्टील का बिजली बिल रिकवर करने वाली ठेका कंपनी मेक्साट का कर्मचारी था. उस पर आरोप है कि वह बिल की रीडिंग में हेराफेरी कर उपभोक्ताओं के बिल से धांधली करता था. एक महिला की शिकायत पर ठेका कंपनी के अधिकारी पुनीत गोयल ने उसके खिलाफ साकची थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. उसने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है. पुलिस अरिंदम को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!