रांची : झारखंड में प्रेम जाल में फंसाकर युवक का पूरी जिंदगी भर की कमाई हुई एजुकेशन सर्टिफिकेट रख लेने और बदले में पैसे मांगने का मामला सामने आया है. यह युवती पहले से शादीशुदा थी, लेकिन उसने युवक को पहले अपने प्रेमजाल में फंसाया, फिर उससे शादी रचायी और 35 हजार रुपये ठगकर उसके ही सर्टिफिकेट लेकर भाग निकली. अब वह पुलिस थाना का चक्कर लगा रहा है. झारखंड की राजधानी रांची के डोरंडा के कुसई एरिया के रहने वाले काली किंकर मुखर्जी ने पुलिस को की गयी शिकायत में बताया है कि काली किंकर के चाचा का घर जमशेदपुर में है. वह अपने चाचा के घर जनवरी 2021 में गया था. वहीं उसकी अंबिका नामक महिला से भेंट हुई, जो मूलरुप से पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के बाहा बाजार की रहने वाली है. जमशेदपुर वह किराया का मकान लेकर रह रही थी. इस बीच काली किंकर और अंबिका के बीच दोस्ती हो गयी. दोस्ती प्यार में बदला, फिर पहले अंबिका ने ही शादी का प्रोपोज किया. दोनों ने 25 फरवरी 2021 को जमशेदपुर के साकची शितला मंदिर में शादी कर ली. बाद में उसको पता चला कि महिला शादीशुदा है. महिला ने उसको एक दिन कहा कि उसकी मां की तबीयत खराब है, उसको 32 हजार रुपये चाहिए. काली ने उसको कहीं से अरेंज कर 32 हजार रुपये दे दिये, फिर काली को कहा कि वह कोर्ट मैरेज भी कर लेगी, उसके लिए उससे जरूरी सारे सर्टिफिकेट हासिल कर ली और फिर चली गयी. बाद में काली को मालूम चला कि अंबिका शादीशुदा है, तब उसके होश उड़ गये. इसके बाद वह अंबिका से मिलने के लिए जमशेदपुर पहुंचा तो अंबिका ने सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया और बदले में 85 हजार रुपये की मांग की. उसके इस डिमांड में उसका पति अभिजीत दिग्गर भी शामिल था. इसके बाद से उसको ब्लैक मेल किया जाने लगा.