जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत चांदनी चौक के पास स्थित एक सरकारी स्कूल में नाबालिग लड़की के साथ कई लड़कों ने गैंगरेप किया है. इस संबंध में नाबालिग के परिजनों ने कई लोगों के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज किया है. मामला रविवार का बताया जा रहा है. रविवार की घटना के बाद पुलिस के पास पहुंचे पीड़िता के परिजनों को थाना से दौड़ाया जा रहा था, जिसके बाद परिजनों ने जमकर थाना में मंगलवार को हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज करायी और आनन फानन में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दूसरी ओर, कई आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है जबकि कई अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. हालांकि, इस मामले में सिर्फ 4 लोगों की ही संलिप्तता सामने आ रही है. हिरासत में लिए गए लोगो की पहचान पीड़िता ने कर ली है. इधर हिरासत में लिए गए आरोपियों को छोड़ने के लिए पुलिस पर राजनीतिक दबाव डाला जा रहा था, लेकिन इसके बावजूद चार आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
कई नेताओं के फोन पुलिस के पास आ रहे है. पुलिस ने नाबालिग के कपड़ो को जब्त कर लिया है. पुलिस उसे जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज रही है. पुलिस उसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लेकर गई. इधर जानकारी के अनुसार चार युवकों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. इस मामले में जमशेदपुर के एसएसपी डॉ एम तमिल वणन ने बताया कि एक नाबालिग लड़की, जिसका नाम नहीं बताया जा सकता है, जिसकी उम्र 15 वर्ष है, जो परसुडीह की एक दुकान में काम करती है. वो घर वापस जा रही थी कि इसी क्रम मे उसके एक परिचित लड़के द्वारा एक स्कूल मे जो परसुडीह मे ही है, उसमे ले जाकर उसके शौचालय मे रेप की घटना को अंजाम दिया. परसुडीह थाना में सूचना मिली. लड़की से पूछने पर बार-बार अलग-अलग बयान बदला जा रहा था. पिता का बयान पर केस दर्ज कर 4 लड़कों की गिरफ्तारी की गई है. लड़कों ने रेप करने की बात को स्वीकार किया है, सबको न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता अपने दादा के घर पर रहती है.
उसके माता-पिता दूसरी बस्ती में रहते है. नाबालिग लड़की किसी दुकान में काम करती है. रविवार को कुछ युवक पिकनिक मना कर लौट रहे थे. नाबालिग अपने घर जा रही थी. इसी बीच एक युवक ने उससे बातचीत की और उसको सरकारी स्कूल में ले गया. इसके बाद लड़कों ने उसको अगवा कर शौचालय में ले गये और बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया. जमशेदपुर के एसएसपी ने बताया कि चार लोगों को आरोपी बनाकर भेजा गया है. सिर्फ चार लोगों की बातें ही सामने आयी है. लड़की बार बार बयान बदल रही है. सारे लड़के बालिग है, जिसको जेल भेजा गया है. 22 लड़कों की संलिप्तता से एसएसपी ने इनकार किया है.
एसएसपी डॉ एम तमिल वाणनन ने बताया कि हम लोगों ने काफी संख्या में लड़कों को हिरासत में लिया था. सिर्फ 4 लड़कों की संलिप्तता सामने आयी है. एक लड़के का मुख्य भूमिका है, जो उक्त लड़की का परिचित है, तीन लड़के उसके सहयोगी है. जेल भेजे गये लड़कों में परसुडीह बगान टोला निवासी बीरू उर्फ बीरू जोंको, परसुडीह प्रधान टोला निवासी कुणाल कुशल सोरेन, प्रधान टोला निवासी रवींद्र गोप उर्फ टिंकू गोप और प्रधान टोला निवासी तांके राम उर्फ जयचंद मार्डी