जमशेदपुर : झारखंड और पंजाब पुलिस द्वारा की गयी संयुक्त छापामारी के बाद पंजाब के संगरूर जिले से गिरफ्तार गैंगस्टर सुधीर दुबे को शनिवार की अहले सुबह जमशेदपुर कड़ी सुरक्षा में लाया गया. गुरुवार की रात उसको गिरफ्तार किया गया था. पुलिस उसे पंजाब के संगरुर जिले के स्थानीय न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जमशेदपुर के लिए रवाना हो गई थी. शनिवार सुबह जमशेदपुर पुलिस सुधीर दुबे को लेकर जमशेदपुर पहुंची है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस इस मामले में प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा कर देगी. इधर सीतारामडेरा के नीतिबाग कॉलोनी में पिछले साल हुए गैंगवार मामले में पुलिस उसे रिमांड पर लेगी. बता दे कि सुधीर दुबे सीतारामडेरा के भुइयांडीह पटेलनगर में अखिलेश सिंह के गुर्गे कंहैया सिंह और सुधीर दुबे के कल्लू राय के बीच 30 अप्रैल 2020 को हुए गैंगवार मामले में फरार चल रहा था. पुलिस से प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया था कि वह अगर अखिलेश सिंह को नहीं मारेगा तो अखिलेश ही उसको मार डालेगा. उसने यहीं कारण से पंजाब में हथियारों की खरीद करने के लिए गया था. जब वह पकड़ा गया तो उसने बताया कि वह बिजनेस के सिलसिले में आया है जबकि सुधीर दुबे का मुख्य पेशा अपराध ही है. उसने अखिलेश के खिलाफ लड़ाई के लिए बिहार, उत्तर प्रदेश और पंजाब के कई लोगों से संपर्क भी कर रखा है. वह पूछताछ के बाद कई और खुलासा कर सकता है. वह अखिलेश सिंह गैंग और अपने गैंग के बारे में भी विस्तार से वह पुलिस को जानकारी दे सकता है. आपको बता दें कि गैंगस्टर अखिलेश सिंह दुमका जेल में बंद है और सुधीर दुबे भी कभी उसका चेला ही था, लेकिन अब वह उसका ही जानी दुश्मन बनकर रंगदारी वसूलने लगा है. वह सामानांतर गुट बनाकर अपराध की जगत में ही अपना नाम कमाने में लगा हुआ है. वैसे सुधीर दुबे द्वारा एके 47 भी खरीदा जा चुका है ताकि अखिलेश सिंह और उनगे गैंग के लोगों पर वह हमला कर सके.
jamshedpur-gangster-पंजाब से कड़ी सुरक्षा में जमशेदपुर लाया गया गैंगस्टर सुधीर दुबे, अपराध जगत में हलचल, खोलेगा कई राज
[metaslider id=15963 cssclass=””]