जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोलमुरी गोल्फ मैदान के पास से टेल्को खड़ंगाझार निवासी आकाश सिन्हा के अपहरण मामले में फरार होमगार्ड जवान रवि कुमार गुप्ता और एक अन्य आरोपी सन्नी उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों को डिमना रोड से गिरफ्तार किया है. सन्नी अपने मंगेतर के घर पर छुपा हुआ था और उसके साथ रवि भी मौजूद था. इस मामले में पुलिस ने पहले अभिषेक कुमार, सन्नी नायक, हरजीत सिंह उर्फ बंटी और प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि मामले में शामिल संतोष कुमार ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था. (नीचे भी पढ़ें)
बता दें कि 27 मई को फिरौती के लिए 11 लोगों ने मिलकर आकाश के साथ शुभम का अपहरण कर लिया था. दोनों को पहले बिष्टुपुर ले जाया गया जहां से आकाश को सिदगोड़ा और शुभम को सरायकेला में ले जाकर रखा गया. आकाश से 60 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई पर अपहरणकर्ता को आकाश के परिजनों ने 13 लाख और आकाश ने अपने खाते से एक लाख रुपये दिए थे. जिसके बाद दूसरे दिन 28 मई को आकाश को एग्रीको के पास छोड़ दिया गया था. इस मामले में कुल 11 लोग शामिल थे. पुलिस अब भी फिरौती की रकम रिकवर करने में प्रयासरत है.