जमशेदपुर : सुंदरनगर थाना क्षेत्र में गोली चलने से विधाता नाम का एक व्यक्ति घायल हो गया. उसे पेट में गोली लगी है और जानकारी के अनुसार उसे टीएमएच लाया गया है, जहां इमर्जेंसी से उसे एचडीयू में शिफ्ट किया गया है. सूचना के अनुसार उसे परिजन टीएमएच लेकर आए और दाखिल करवाए. उधर सूचना पर सुंदरनगर और बागबेड़ा पुलिस घाघीडीह जेल के पास पहुंची लेकिन कुछ पता नहीं चला. बताया जाता है कि उनकी तलाशी की जारही है. घायल अभी बताने की स्थिति में नहीं है. परिजन का भी सहयोग नहीं मिल रहा है. गोली कैसे, कहां लगी है, यह पता लगाया जा रहा है. सूचना के अनुसार बिष्टुपुर पुलिस भी टीएमएच पहुंच गई है.