jamshedpur gunshot – सोनारी में गोली लगने से घायल दीपक की हालत गंभीर, पीठ में लगी गोली पेट के पार से निकल गई, देखिए-video घटना को लेकर सिटी एसपी ने क्या कहा-video

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत गुदड़ी बाजार के समीप सिनेमा मैदान चौक के पास अपराधियों द्वारा चलाई गई गोलियों से घायल दीपक सिंह की स्थिति नाजुक बनी हुई है. दीपक सिंह का इलाज टीएमएच में चल रहा है. (नीचे देखे पूरी ख़बर)

घायल दीपक सिंह की फाइल तस्वीर.

दीपक सिंह से सिटी एसपी के शंकर समेत अन्य अधिकारियों ने पूछताछ करने की कोशिश की लेकिन वह पूरी तरह बताने की स्थिति में नहीं है. उसने यह जरूर बताया है कि वह सिनेमा मैदान चौक के पास खड़ा था इसी बीच कुछ लोग आए और उस पर गोलियां चला दी जिसके बाद वह भागने लगा और वह गिर गया. (नीचे देखे पूरी ख़बर)

सिटी एसपी के शंकर

गोली उसके एग्जाम में और एक पीठ में लगी है. पेट की गोली पेट के पार से निकल गई है. उसकी स्थिति क्या है यह अब तक चिकित्सक साफ तौर पर बताने की स्थिति में नहीं है लेकिन उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. बताया जाता है कि दीपक सिंह हर मंगलवार और हर शनिवार को बजरंगबली की पूजा करने के लिए लड्डू लेने के लिए बाजार जाता है. (नीचे देखे पूरी ख़बर)

वह कार चलाकर अपनी जीविका चलाता है. बताया जाता है कि शुक्रवार की रात वह घर से यह कहकर निकला कि वह लड्डू लेकर आ रहा है. फिर अचानक से परिवार वालों को उसने ही फोन कर या जानकारी दी कि उसको किसी ने गोली मार दी है. उसके बाद परिवार के सारे लोग घटनास्थल की ओर आए उसके बाद उसको टीएमएच ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दीपक कुमार वहां खड़ा था इसी बीच एक मारुती 800 कार से कुछ लड़के उतरे और उस पर गोलियां चला दी. गोली लगते ही दीपक वहां से भागने लगा और कुछ दूर पर जाकर गिर गया. इसके बाद वह फोन कर अपने परिवार को घटना की जानकारी दी जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसको अस्पताल पहुंचाया. गोली किसने मारी क्यों मारी और किन परिस्थितियों में यह घटना को अंजाम दिया गया है यह अब तक पुलिस मालूम नहीं चल पाया है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!