जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित होटल अल्कोर में हुए विस्फ़ोट के मामले की जांच शुरू हो गई है. मामले की जांच करने के लिए खुद सिटी एसपी सुभाष चन्द्र जाट पहुंचे. घटना की उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गई है. इस मामले को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है क्योंकि कही न कही लापरवाही का मामला ही सामने आया है. वही राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता घटना की सूचना पाने के बाद खुद पहुँच गए.
उन्होंने पहले टीएमएच में घायलो से मुलाकात की और फिर पूरे मामले के जांच के आदेश दे दिए. पहले से ही विवादों में आ चुके होटल अल्कोर एक बार फिर से प्रशासन और पुलिस के निशाने पर है और अब उक्त होटल के सारे मामलों की जांच की रिपोर्ट तलब की है.आपको बता दें कि, जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित होटल अल्कोर में एक शादी समारोह में लाइव किचेन में इस्तेमाल हो रहा एक गैस सिलेंडर जोर की आवाज़ के साथ अचानक फट गया. सिलेंडर फटने से आस पास अफरा तफरी मच गई. गैस फटने से जमीन पर लगे कारपेट में आग लग गई. वहीं पास मौजूद एक महिला भी इसकी चपेट में आ गई. महिला की साड़ी में आग लग गई. हालांकि स्थानीय लोगों की सूझ बुझ से आग को बुझा लिया गया. वहीं इसकी चपेट ने आने से एक दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल ले जाया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है. घायलों मे नवीन प्रकाश, जे राजीव, अभिजित, रवीश कुमार, फैड्रिक सैमुअल,श्रीनिवास ठाकुर, मोहन राव, दुलाल प्रमाणिक,दीनेश प्रमाणिक, किंकर मंडल, और उमर अंसारी के अलावा एक महिला शामिल है. इधर सूचना पाकर पुलिस के साथ दमकल के वाहन भी मौके पर पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार होटल के बेसमेंट में एक पार्टी का आयोजन किया गया था. बिहार के भागलपुर से लड़की पक्ष के लोग आए हुए थे. पार्टी में लाइव किचन का भी था. इसी दौरान वहां लगा गैस सिलेंडर अचानक से फट गया. इस घटना से पहले जमीन पर बिछे कारपेट में आग लग गई. वहीं पास मौजूद एक महिला के साड़ी में आग लग गई. आसपास मौजूद लोग चीखते चिल्लाते हुए इधर उधर भागने लगे. किसी तरह महिला को जलने से बचाया गया.