

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा के बागुनहातू में जोरदार हंगामा हुआ. बागुनहातू में चाय की दुकान में लगातार नशा का कारोबार हो रहा है. चाय की दुकान में नशा का कारोबार हो रहा था. वहां लगातार अड्डाबाजी होता था. ब्राउन सुगर बेचने का लोग विरोध कर रहे ते जबकि लगातार छेड़खानी भी की जा रही थी.

सोमवार की शाम को भी बागुनहातू बस्ती में एक लड़की के साथ भी छेड़खानी कर दी गयी थी. इसका विरोध जब लोगों ने किया तो उनका ही विरोध नशेड़ियों ने कर दी और वहां के कुछ घरों में तोड़फोड़ कर दी. इसके बाद बस्ती के लोग सड़कों पर आ गये और विरोध प्रदर्शन करने लगे. इन लोगों का आरोप था कि लोगों ने उत्पाती युवकों को पीसीआर वैन को पकड़कर दिया था, लेकिन पुलिस ने उसको छोड़ दिया.
इसके बाद पुलिस के खिलाफ लोगों में काफी गुस्सा देखा गया था. नशेड़ियों के उत्पात से आजीज लोगों ने यहां जमकर बवाल काटा और हंगामा भी किया. इन लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की.