जमशेदपुर : जुगसलाई में चांडिल के एक व्यक्ति को उसकी पत्नी ने जला दिया है। ऐसा व्यक्ति का आरोप है। व्यक्ति के पिता चांडिल के रहने वाले शेख इमरान ने मामले की शिकायत जुगसलाई थाने में की। लेकिन जुगसलाई थाने में प्राथमिकी नहीं दर्ज की गई। इसके बाद शेख इमरान ने मामले की शिकायत सिटी एसपी से की है। जले हुए व्यक्ति को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। बताते हैं कि व्यक्ति ने अपनी पत्नी को किसी के साथ देख लिया था। इसके बाद फोन किया तो पत्नी ने झूठ बोल दिया कि वह घर पर है। बाद में व्यक्ति घर से निकलकर जुगसलाई रेलवे फाटक के पास पहुंचा। तो पत्नी का फोन आया। इसके बाद पत्नी व्यक्ति से मिलने पहुंची। इसके बाद व्यक्ति उसके घर पहुंचा जहां यह घटना हुई।