

जमशेदपुर : जमशेदपुर के आबकारी विभाग ने तीन थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त किया है. विभाग की ओर से परसुडीह के तिरिलटोला, सुंदरनगर के गोडाडीह और नीलडूंगरी और पोटका के तुड़ी में छापेमारी की गई. इस दौरान दो लोगो को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगो में सुंदरनगर के गोडाडीह निवासी जयराम मार्डी और पोटका निवासी समीर दास शामिल है. वहीं पुलिस ने दो अन्य के खिलाफ फरार अभियोग भी दर्ज किया है.
ये शराब की गई जब्त
999 व्हीस्की 750 एमएल-120 पीस, किंग्स गोल्ड व्हीस्की 750 एमएल-43 पीस, मैक्डॉवल्स नंबर वन 375 एमएल-10 पीस, 180 एमएल-8 पीस, 8पीएम व्हीस्की 750 एमएल-1 पीस, 375 एमएल-7 पीस, 180 एमएल-12 पीस, रॉयल स्टैग 375 एमएल-2 पीस, 180 एमएल-3 पीस, बी7 750 एमएल-1पीस, गॉडफादर बीयर-15पीस कॉट्सबर्ग बीयर-13 पीस,13. रसीली देशी शराब 50.40 लीटर
