

जमशेदपुर : जमशेदपुर में महंगी शराब के नाम पर सस्ती शराब पिलाई जा रही थी. सोमवार को इसका खुलासा उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा किया गया है. टीम द्वारा बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी में छापेमारी कर सस्ती शराब को महंगी बोतलों मे भरने वालों को पकड़ा गया है. टीम ने मौके से लगभग 144 पेटी शराब को बरामद किया गया है,बाज़ार में इनकी कीमत लगभग 7 लाख रुपए बताई जा रही है. इसके अलावा छापेमारी में सरकारी स्टिकर भी बरामद किया गया है. (नीचे पूरी खबरें पढ़े)

मौके से सिद्धेश्वर नाथ नामक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद विभाग के कार्यालय में उससे पूछताछ चल रही है. विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि बर्मामाइंस में अवैध शराब बेचा जा रहा है जिसके बाद टीम में कैरेज कॉलोनी स्थित एफसीआई गोदाम के पास बनी झोपडिय़ों में छापेमारी की. (नीचे पूरी खबरों को पढ़े)

छापेमारी के दौरान टीम ने पाया कि वहां पर गोल्ड व्हिस्की नामक सस्ती शराब को महंगी शराब को छोटी बोतलों मे भरा जा रहा है. विभाग ने मौके से 144 पेटी शराब जप्त की और उसे कार्यालय ले गई. फिलहाल हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है.