जमशेदपुर : जमशेदपुर में पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त सूरज कुमार के आदेश पर शराब निर्माताओं और विक्रेताओं के खिलाफ लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत उत्पाद विभाग द्वारा जमशेदपुर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर शराब एवं मादक पदार्थों को जब्त किया गया है. सहायक उपायुक्त के मार्गदर्शन में जिले के परसुडीह स्थित जकसनडीह, बिरसानगर स्थित प्रकाशनगर, गरुड़बासा, पोटका के चिमायजूड़ी, जुगसलाई के चुनाभट्टा औऱ मानगो के दाईगुटू में छापेमारी की गई. इस दौरान विभाग ने गोल्ड विहस्की (750एमएल) की 5 बोतल, किंग गोल्ड विह्सिकी (750एमएल)5.50 बोतल, मैकडावेल विहस्की (375एमएल) 4 बोतल, मैकडावेल विहस्की (180 एमएल) 5 बोतल, आफ्टर डार्क (180एमएल) 5 बोतल, 555 विहस्की (750 एमएल) 2 बोतल और 105 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद किया है.
jamshedpur-illegal-wine-जमशेदपुर के विभिन्न इलाकों में उत्पाद विभाग की कार्रवाई, शराब और अन्य मादक पदार्थ जब्त
[metaslider id=15963 cssclass=””]