जमशेदपुर : सीतारामडेरा के भालूबासा में बहू पिंकी मुखी ने अपने मायके वालों के साथ सास भारती मुखी के घर पर हमला कर दिया. भारती मुखी का आरोप है कि हमलावरों ने उसकी बेटी संतोषी मुखी के साथ मारपीट की. मारपीट कर उसकी हत्या का प्रयास किया. बीच-बचाव करने पर भारती मुखी को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. भारती मुखी का आरोप है कि पिंकी मुखी और उसके परिवार वाले भारती मुखी के बेटे प्रताप मुखी, दामाद सुधर मुखी और भारतीय मुखी के पति श्यामनाथ मुखी को भी जान से मार डालना चाहते हैं. भारतीय मुखी का कहना है कि उनके माता-पिता ने कंपनी की जमीन 3000 रुपये में खरीद कर उनको दी थी. उसी जमीन पर वह घर बनाकर रह रहे हैं. इसी घर पर पिंकी मुखी और उनके परिवार के लोग कब्जा करना चाहते हैं. भारती मुखी का आरोप है कि कई साल पहले संपत्ति के लालच में पिंकी मुखी और उनके परिवार वालों ने भारतीय मुखी की दो बेटियों सुनीता मुखी और कुंति मुखी को पीट-पीटकर मार डाला था. (नीचे भी पढ़ें)
भारती मुखी का कहना है कि डर की वजह से उन्होंने इसकी शिकायत कहीं नहीं की थी. उन्होंने कहा कि अब वह इस मामले में न्याय चाहती हैं. भारती मुखी ने कहा कि उन्होंने सीतारामडेरा थाने में शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब बुधवार को भारती मुखी अपने परिवार के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची और एसएसपी से मामले की शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाई है.