
जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह स्थित एक चर्च की नन को आपत्तिजनक हालत में घायल अवस्था में टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि उक्त नन के प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोट लगी थी, जिसका इलाज कराया गया. तत्काल टीएमएच के चिकित्सकों ने इस मामले को पुलिस का केस बताते हुए मेडिको लीगल केस बनाकर पुलिस के पास भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायल का बयान कलमबंद किया गया है. पुलिस को चर्च प्रबंधन ने कहा है कि यह एक दुर्घटना है, घटना नहीं है. हालांकि, पुलिस इस मामले में अधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहने को तैयार नहीं है. बताया जाता है कि रविवार की शाम को जमशेदपुर के परसुडीह स्थित एक चर्च की नन को लहुलुहान हालत में लाया गया. वह नन की उम्र करीब 25 साल है. उक्त नन को तत्काल वहां लाया गया तो चिकित्सकों ने उनका इलाज किया. उक्त नन के प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोट लगी थी. इस घटना के बाद पुलिस को तत्काल चिकित्सकों ने ट्रांस्फर कर दिया, जिसके बाद पुलिस की टीम ने उसका बयान कलमबंद किया है. बयान में नन के साथ आये चर्च प्रबंधन के लोगों ने कहा है कि एक कुर्सी से वह गिर गयी थी, जिस कारण वह घायल हुई है. इसमें किसी तरह का कोई घटना की बात नही है. वैसे पुलिस अब भी मामले की जांच कर रही है और अधिकारिक तौर पर कुछ कहने से बच रही है.