jamshedpur-indane-gas-racket-मानगो में चल अवैध तरीके से चल रहा था गैस कटिंग का कारोबार, फूड इंस्पेक्टर ने की छापेमारी, अवैध गोदाम सील

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के आजादनगर थाना अंतर्गत ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित चाणक्यपुरी के पास अवैध रुप से चल रहे गैस कटिंग के अवैध गैस गोदाम पर सोमवार की दोपहर राशनिंग विभाग और आजादनगर पुलिस ने संयुक्त रुप से छापेमारी की. इस दौरान मौके से विभाग ने 83 घरेलू सिलेंडर और 69 व्यवसायिक सिलेंडर को जब्त किया है. पुलिस गोदाम के संचालक से पूछताछ कर रही है. इस मामले में राशनिंग विभाग की ओर से आजादनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी चल रही है. राशनिंग विभाग को जानकारी मिली थी कि इलाके में गैस कटिंग का कारोबार चलता है जिसके बाद विभाग ने आजादनगर पुलिस की सहायता से गोदाम में छापेमारी की.

जानकारी में पता चला कि संचालक द्वारा अवैध तरीके से गैस सिलेंडर की सप्लाई की जा रही थी. एक गैस सिलंडर को 1200 से 1300 रुपय़े तक में बेचा जाता था. हालांकि विभाग यह जानने की कोशिश कर रही है कि इतने बड़े पैमाने में किसकी मदद से गैस कटिंग का कारोबार किया जा रहा था.

पुलिस मौके से सभी खाले सिलेंडर को जब्त कर थाने ले गई है. फिलहाल गोदाम सील कर दिया गया है. वैसे रिहायशी इलाके में बगैर अनुमति के गैस गोदाम आखिर किसके इशारे पर संचालित हो रहा था, जिला प्रशासन इसकी भी जांच कर रही है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!