
जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत डिमना रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर के संचालक उमेश गुप्ता से मारपीट और रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने राहुल सिंह उर्फ राहुल बच्चा को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को मानगो पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. इस मामले में पुलिस को अन्य चार आरोपियों की तलाश है. घटना के संबंध में थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि बीते दिनों डिमना रोड स्थित मेडिकल स्टोर के संचालक उमेश गुप्ता से पांच युवकों ने बेस बैट के बल पर रंगदारी की मांग की थी. युवकों ने उनके साथ मारपीट भी की थी. इस मामले में उमेश गुप्ता के बयान पर थाने में मामला दर्ज कराया गया था. जिसके बाद आरोपी राहुल को जेल भेजा गया है. अन्य चार आरोपियों की तलाश जारी है.