जमशेदपुर : जमशेदपुर आबकारी विभाग को लगातार दूसरे दिन बड़ी सफलता मिली है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर विभाग ने बिरसानगर थाना क्षेत्र के नूतनडीह एवं जोन नंबर 3, सोनारी थाना क्षेत्र के खूंटाडीह, कदमा थाना क्षेत्र के रामजनम नगर, परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह और सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के उरांव ग्राम बस्ती में छापेमारी करते हुए तीन अवैध शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बाकी अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर छापेमारी अभियान चलाई जा रही है. इस दौरान विभाग ने महुआ शराब भी बरामद किए हैं. गौरतलब है, कि बीते 1 महीने के भीतर जमशेदपुर आबकारी विभाग ने जिले के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी करते हुए दर्जनों अवैध शराब की भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए कई शराब एवं कारोबारियों को सलाखों के पीछे भेजा है, हालांकि विभाग के कार्रवाई के बाद फिर से शराब माफिया सक्रिय हो जाते हैं और नए ठिकाने पर अपना कारोबार संचालित करने लगते हैं, इसके पीछे कौन हैं यह जांच का विषय है. फिलहाल विभाग की सफलता मंगलवार को भी जारी रही.
Jamshedpur : जमशेदपुर आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ लगातार दूसरे दिन चलाया अभियान, तीन गिरफ्तार, भेजे गये जेल
[metaslider id=15963 cssclass=””]