jamshedpur-jojobera-scrap-yard-factory-dacoity : गोविंदपुर के जोजोबेड़ा स्क्रैप यार्ड फैक्ट्री में डाका, गार्ड को बंधक बना कर ट्रक से तीन लाख का सामान ले गए डकैत, 14 के खिलाफ नामजद प्राथमिकी, 4 हिरासत में

राशिफल

जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जोजोबेड़ा स्क्रैप यार्ड फैक्ट्री में पिछले सात जून की देर रात डकैतों ने दो गार्डों को बंधक बनाकर 3 लाख की डकैती की. घटना को अंजाम देकर जैसे ही डकैत भागे उसके बाद घटना की जानकारी फैक्ट्री मालिक को दी गयी. इसके बाद सूचना पर गोविंदपुर पुलिस जांच में पहुंची. घटना के संबंध में कुल 14 डकैतों के खिलाफ नामजद प्राथिमकी दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने चार बदमाशों को हिरासत में लेते हुए लूटा गया स्क्रैप भी बरामद किया है, लेकिन पुलिस ने कुछ भी बताने से मना किया है. (नीचे भी पढ़ें)

डकैती की घटना में झगाड़ी, प्रकाश ठाकुर, नगीना, राहुल, जय, किट्टू, विवेक, कर्मवीर, महेंद्र, रवि, डेंगू, लंगड़ा, बांका और बॉबी को आरोपी बनाया गया है. घटना को अंजाम देने वाले सभी डकैत परसुडीह और गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस का कहना है कि सभी डकैत घटना को अंजाम देते समय एक-दूसरे का नाम पुकार रहे थे. उसके माध्यम से ही मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस का कहना है कि जिस फैक्ट्री में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है वह फैक्ट्री करीब 20-25 सालों से बंद पड़ी हुई थी. फैक्ट्री मालिक सिदगोड़ा शिव सिंह बगान एग्रिको के रहने वाले विजय कुमार शर्मा हैं, जो मामले के सूचक हैं. घटना के बाद डकैत ट्रक पर लोड कर स्क्रैप ले गए, जिसकी कीमत 3 लाख आँकी गई है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!