

जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत घोड़ा गली के पास रविवार देर रात फायरिंग मामले में नया मोड़ आ गया है. कदमा के घोड़ा बाबा मंदिर के पास छीना-झपटी में पिस्टल से गोली चलने के बाद जुगसलाई में भी उसी तरह छीना झपटी में गोली चलने की घटना प्रकाश में आयी थी. यह बातें खुद घायल देव ने पुलिस को बताई है. इस संबंध में देव ने पुलिस को बताया कि वह अपने एक साथी के साथ शराब पी रहा था. उसी दौरान उसके साथी ने अपने पास से एक पिस्टल निकाली, पिस्टल देखने के क्रम में ही दोनों के बीच छीना-झपटी में पिस्टल का ट्रिगर दब गया, जिससे चली गोली उसके बाएं जांघ में जा लगी. मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में मोहित पांडेय नामक युवक का नाम सामने आ रहा है, पर पुलिस ने अभी इस बात को लेकर किसी तरह की पुष्टि नहीं की है. थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया कि देव ने घटना के संबंध में सारी जानकारी दे दी है. फिलहाल उसके साथी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हालांकि इससे पूर्व घटना के बाद उसने पुलिस को बताया था कि वह स्टेशन की ओर से आर रहा था. उसी दौरान घोड़़ा गली के पास किसी ने उससे छिनतई का प्रयास किया. उसी दौरान पिस्टल से गोली चलने से वह घायल हो गया. बाद में उसकी यह कहानी झूठी निकली. (नीचे भी पढ़ें)

छीना झपटी में गोली चलने की माह में तीसरी घटना : हथियारों की छीना-झपटी में गोली चलने की यह जनवरी माह की तीसरी घटना रही. इसके पहले मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर आठ में पिस्टल की छीना झपटी में गोली चली थी जिसमें एक युवक घायल हो गया था. वहीं दूसरी घटना कदमा थाना क्षेत्र की है, जहां तीन दोस्तों के बीच पिस्टल की छीना-झपटी में गोली चली थी.