
जमशेदपुर : जमशेदपुर में इन दिनों एक चोर गिरोह ऐसा भी है जो बाइक से शहर भर में घूमता है और मौका पाते ही छोटे मोटे सामानों को टपा देता है. हांलाकि इन चोरों को जुगसलाई में व्यापारियों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी का वाटर प्यूरिफायर का सामान और कपड़ों को साकची पीडब्लयूडी टीना शेड कॉलोनी के एक खंडहरनुमा कमरे से बरामद किया है. पकड़ाए चोरों में सीतारामडेरा फूल बस्ती निवासी मो शाहरुख और देवनगर निवासी राजू शर्मा शामिल है. शाहरुख इसी साल मई माह में लूटकांड में सीतारामडेरा थाना से जेल जा चुका है, वहीं राजू का भी आपराधिक इतिहास रहा है. इधर चोरों के पकड़ाने से जुगसलाई के व्यापारियों में खुशी है. दरअसल जुगसलाई में बीते 15 दिनों से चोरी की घटना हो रही थी, जिससे व्यापारी काफी परेशान थे. गुरुवार शाम को फिर से दोनों चोर एक बिना नंबर की बाइक से पहुंचे और चोरी करने का प्रयास करने लगे, उसी दौरान दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया गया.