जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-1 निवासी मुकुंद राव चांडिल डैम से कहीं लापता हो गया है. उसकी तलाश सरायकेला-खरसावां और जमशेदपुर की पुलिस कर रही है. मुकुंद राव अपने बड़े भाई मोहन राव के कहने पर बुधवार की सुबह 11 बजे चांडिल डैम स्थित मत्स्य विभाग (फिशरी डिपार्टमेंट) में धनराज नामक व्यक्ति से मिलने गया था. धनराज वहां नहीं थे. फिर मुकुंद ने अपने भाई मोहन राव को बताया कि धनराज नहीं हैं. मुकुंद को मोहन ने सुबह 11.36 लास्ट कॉल करते समय बोला कि फिशरी ऑफिस से धनराज का नंबर लेकर वापस आ जाओ. इसके बाद से उसका मुकुंद का मोबाईल नंबर 7908826321 बंद है और वह घर भी नहीं पहुंचा है. इसकी सूचना परिजनों ने जमशेदपुर के कदमा और सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना को दे दी है. लापता युवक के भाई ने बताया कि वह ब्लू जींस और सफेद सर्ट पहने बजाज डिस्कवर मोटरसाईकिल संख्या-JH05L 9135 से गया था. वह शादीशुदा है और किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है, वह नशा आदि भी नहीं करता है. घर पर परिजनों का बुरा हाल है. परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे है. काफी देर तक की गयी खोजबीन के बाद घंटो बाद उक्त युवक को चांडिल में तलाश कर लिया गया, जिससे परिवार ने राहत की सांस ली है.
jamshedpur-youth-missing-कदमा का युवक चांडिल डैम से लापता, दो जिले की पुलिस कर रही तलाश, कई घंटों के बाद मिला युवक
[metaslider id=15963 cssclass=””]