
जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत झारखंड नगर निवासी 17 वर्षीय एक नाबालिग को शादी की नीयत से भगा ले जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में नाबालिग के परिजनों ने परसुडीह थाना में पड़ोस के रहने वाले युवक सुदर्शन पात्रो के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. नाबालिग के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि पिछले 15 जनवरी की रात को उनकी बेटी हाथ-मुंह धोने की बात कह कर कमरे से बाहर गई और फिर उसके बाद वापस नहीं आई. उन लोगों ने काफी खोजबीन की, पर उन्हें किसी तरह की जानकारी नहीं मिली. बाद में पता चला कि पड़ोस में रहने वाला सुदर्शन भी घर से गायब है. सुदर्शन ही उनकी बेटी को शादी की नीयत से बहला-फुसला कर भगा कर ले गया है. इधर मामला दर्ज होने के बाद पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है.