Jamshedpur-kidnapping-attempt : बिष्टुपुर में भाजपा मंडल अध्यक्ष के बच्चे के अपहरण का प्रयास, थाने में शिकायत, घटना सीसीसीटी में कैद-देखें Video

राशिफल

जमशेदपुर : आरआईटी मंडल भाजपा अध्यक्ष अमितेश अमर ने अपने छोटे पुत्र के अपहरण का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए बिष्टुपुर थाने में मामला दर्ज कराया है. इस संबंध में भाजपा नेता ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले सोमवार की रात वे अपनी पत्नी बच्चों एवं अन्य रिश्तेदारों के साथ शॉपिंग करने गए थे. (नीचे भी पढ़ें व वीडिये देखें)

उसी दौरान तिवारी बेचर एंड कंपनी के समीप सॉफ़्टी कॉर्नर में सभी के साथ आइसक्रीम खाने गए. जहां पहले से ही घात लगाए बैठे एक युवक ने उनके छोटे पुत्र को अपनी गोद में उठा लिया और बाहर लेकर निकल गया. उसके साथ अंदर एक और युवक था, जबकि एक युवक बाहर में खड़ा था. (नीचे भी पढ़ें व वीडिये देखें)

उन्होंने बताया है कि उनके बच्चे को लेकर बाहर निकलने के क्रम में उनकी पत्नी ने देख लिया और वह पीछा करते हुए बाहर निकली जहां युवक ने उनके बेटे को बाहर खड़े युवक की गोद में देने लगा तभी उनकी पत्नी वहां पहुंच गई और युवकों के पास से वापस अपने बच्चे को ले लिया. इस पूरे घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज भाजपा नेता ने पुलिस को उपलब्ध कराई है. पुलिस को दिए गए आवेदन में भाजपा नेता ने युवकों को चिन्हित कर उनकी पहचान बताने की गुहार लगाई है. उन्होंने पुलिस को दिए गए आवेदन के आधार पर बताया कि वे यह जानना चाहते हैं, कि आखिर युवकों की मंशा क्या थी. उनके बच्चे को बगैर जाने- पहचाने गोद में लेकर युवक कहां जाना चाहते थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!