जमशेदपुर : जमशेदपुर के भुइंयाडीह ह्ययूम पाइप क्षेत्र में जमीन विवाद में एक वृद्ध व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. भुइंयाडीह ह्ययूम पाइप छाया नगर के रहने वाले रमेश विश्वकर्मा ने शनिवार को एसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज करवाई और न्याय की गुहार लगाई है. बतौर रमेश उसके पिता श्याम नारायण विश्वकर्मा का 2019 से दुलाल भुइंया से जमीन विवाद चल रहा है. इसको लेकर रमेश ने पुलिस की सहायता ली थी.(नीचे भी पढ़ें)
मामला शांत पड़ गया था पर शुक्रवार को बिपिन साहु, हरेन्द्र और तीन चार लोगों ने श्याम नारायण विश्वकर्मा के साथ मारपीट की. जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई है. साथ ही गैरेज का दरवाजा और सीसीटीवी कैमरा को भी तोड़ दिया. मारपीट की जानकारी मिलने पर रमेश ने सीतारामडेरा थाना को सूचित किया पर पुलिस नहीं आई. इसके बाद रमेश शाम पांच बजे एसएसपी ऑफिस भी गया. रमेश ने मारपीट में घायल हुए पिता को एमजीएम में भर्ती करवाया, गंभीर चोट होने के कारण श्याम विश्वकर्मा को रिम्स रेफर कर दिया गया है.