jamshedpur late night BIG accident – जमशेदपुर में देर रात को बड़ा सड़क हादसा, एनएच में खड़ी ट्रक में जा घुसी बाइक, तीन दोस्तों की मौत

राशिफल

जमशेदपुर: जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे संख्या 33 पर गुरुवार की देर रात बड़ा हादसा हुआ है. जहां एनएच के किनारे बालीगुमा में खड़े ट्रक में बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी जिसमें 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. (नीचे देखे पूरी ख़बर)

मृतकों की पहचान मनजीत सिंह, अनीश यादव और अंकित गोस्वामी के रूप में की गई है, जबकि संदीप भगत घायल है. मामले की सूचना मिलते ही उलीडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक को जप्त कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार चार दोस्त भिलाई पहाड़ी की ओर से डिमना चौक की ओर आ रहे थे. अंधेरा होने के कारण बालिगुमा के पास सड़क के किनारे खड़े ट्रक में बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल संदीप भगत को एमजीएम अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि संदीप का पैर टूट गया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!