jamshedpur late night BIG NEWS – मानगो में महिला ने पति को घर में मार डाला, घर के चारो ओर दौड़ाई बिजली का करंट, खुद को घर पर कर लिया कैद, अब छत से पुलिस पर ही बोल रही हमला, देखिये-video

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत ओल्ड सुभाष कॉलोनी लाइन नंबर 3 में एक ह्रदयविदारक घटना को महिला ने अंजाम दिया है. महिला मीरा सिंह ने अपने रियल एस्टेट के कारोबारी पति अमरनाथ सिंह को घर में ही जलाकर मार दिया हैं और खुद को घर में कैद कर लिया हैं. घर के चारो ओर बिजली का करंट दौड़ा दिया हैं, जिससे कोई अंदर जा ही नहीं पा रहा हैं. ( नीचे देखें पूरी खबर )

पुलिस भी बेबस नजर आ रही हैं. बताया जाता है पुलिस और स्थानीय लोग जैसे ही उक्त महिला से छत पर बात करने की कोशिश करते हैं, वैसे ही वह महिला हमलावर हो जाती है और घर के सामानों को देखकर पुलिस और स्थानीय लोगों पर हमला कर दे रही है. बताया जाता है कि स्थानीय लोगों को घर के अंदर से बदबू आने की शिकायत मिली. जब लोग घर की ओर जाने लगे तो उत्तम महिला ने घर के और आने वाले लोगों को धमकाया और बिजली का करंट चारों ओर दौड़ा दिया जिस कारण कोई अंदर नहीं जा पाया. इसके बाद लोगों ने पुणे में अमरनाथ सिंह के बेटे से संपर्क साधा जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और अब उसको बाहर निकालने का प्रयास कर रही है. लेकिन सारे प्रयास अब तक विफल है पुलिस बाहर डर्टी हुई है स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है, पर महिला छत से लोगों को ललकार रही है. महिला ने घर के अंदर अपने पति को जान से मार दिया है जिसकी जानकारी उसके खुद लोगों को बताई है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!