जमशेदपुर : कपाली के बंधुगोड़ा के रहने वाले व्यक्ति मोहम्मद दिलावर गुरुवार की सुबह सोनारी थाना क्षेत्र में घायल अवस्था में पड़े मिला. सोनारी पुलिस ने उन्हें एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस का कहना है कि उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई और वह घायल हो गए. घटना की सूचना पुलिस ने बंधुगोड़ा के रहने वाले दिलावर के छोटे भाई मोहम्मद ताहिर को दी. मोहम्मद ताहिर ने बताया कि पुलिस ने उन्हें सूचना दी कि उनके भाई का एक्सीडेंट हो गया है. एमजीएम अस्पताल में हैं. इस पर वह एमजीएम अस्पताल आए तो देखा उनके सर पर चोट लगी है. उनको शक है कि किसी ने मारपीट कर उन्हें फेंक दिया होगा. मोहम्मद ताहिर का कहना है कि जो बाइक वहां मिली है वह उनकी नहीं है. वह किसी से बाइक मांग कर ले गए थे. पुलिस जांच करे तो पता चलेगा कि बाइक किसकी है और वह किसके साथ गए थे. कोई उनके पीछे बैठा था या वह अकेले थे. अगर कोई उनके पीछे बैठा था तो उसे घटना की सूचना परिजनों को देनी चाहिए थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. (नीचे भी पढ़ें व वीडियो देखें)
साहिल ने बताया कि सुबह एक युवक आया था और उसने बताया कि उसके भाई का एक्सीडेंट हो गया है. लेकिन उन्होंने सोचा कि वह मजाक कर रहा है. लेकिन थोड़ी ही देर में जब पुलिस पहुंची तब वह लोग हरकत में आए. उनकी मांग है कि पुलिस मामले की जांच करे. ताहिर ने बताया कि दिलावर टेंपो चलाता है। उसके पिता गुलजार का होटल है। ताहिर ने बताया कि अभी दिलावर होश में नहीं है। वह अभी बेहोश है। होश आने पर वही बता सकता है कि उसके साथ क्या हुआ है. उन्होंने बताया कि वह गुरुवार की सुबह 6:00 बजे घर से निकला था। परिजनों का कहना है कि छोटू नाम का युवक उसे बुलाने आया था। उसी पर परिजन शक कर रहे हैं.