jamshedpur-mango-firing-सैंकी यादव को 300 मीटर तक दौड़ाया, कार से ठोकर मारी, सड़क पर गिरने के बाद पत्थर से सिर कूचा, 4 गोलियां मारी, फिर भी मन नहीं भरा तो कार को बैक करके उसके सिर पर चढ़ा दिया, इतनी दर्दनाक मौत दी थी राजेश ने सैंकी को, पूरी खबर पढ़े…

राशिफल

सैंकी यादव

जमशेदपुर : सैंकी यादव को कार से पीछा करते हुए 300 मीटर तक दौड़ाया, कार से धक्का मारा, जब कार के धक्के से सैंकी सड़क पर गिर गया तो उसका सिर पत्थर से कूचा, इस पर भी मन नहीं भरा तो उसने सैंकी को 4 गोलियां मारी, मौत को और भयावह बनाने के लिए उसने भारी भरकम कार के पिछले चक्के को सैंकी यादव के सिर पर चढ़ा दिया। यह सारे खुलासे भाजपा नेता राजेश सिंह ने सैंकी यादव हत्या मामले में किए. शुक्रवार को पुलिस ने सैंकी यादव के हत्यारे भाजपा नेता राजेश सिंह और उसके सहयोगियों को जेल भेज दिया. जेल भेजने से पहले पूछताछ में राजेश ने हत्या के मामले में कई सारे राज खोलें. राजेश ने पुलिस को बताया कि वह उलीडीह थाना क्षेत्र के खड़िया बस्ती के पास से गुजर रहा था, अचानक उसे स्कूटी पर सवार सैंकी यादव और उसका एक साथी दिखा. उसने पहले सैंकी पर फायरिंग की जिससे वह भागने लगा, कार से उसे 300 मीटर तक दौड़ाया, अंत में जब थक गया तो अपने कार से उसे धक्का मार दिया, सैंकी सड़क पर गिर गया. इसके बाद राजेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर ईट पत्थर से उसका सिर कूच दिया, वह अपनी जान की भीख मांगता रहा पर राजेश ने उसकी एक ना सुनी, उस पर खून करने का भूत सवार था. इस पर भी मन नहीं भरा तो राजेश ने अपने कार से पिस्टल निकाली और सनकी पर चार फायर किए. मौत को दर्दनाक बनाने के लिए राजेश खुद ही कार पर बैठकर कार का पिछला चक्का सैंकी के सिर पर चढ़ा दिया. इसके बाद उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए घटनास्थल पर दो पिस्टल रखी और एक कहानी गढ़ दी, जिस पर अमल करते हुए उसने अपने कार पर दो फायर किए और अपने साथियों के साथ एमजीएम थाना पहुंचा. वहां पहुंचते ही राजेश साथियों के साथ थाने में हंगामा करने लगा की सैंकी यादव ने उसे मारने के लिए उसकी गाड़ी पर फायरिंग की. थाने में हंगामा के दौरान पुलिस को सैंकी यादव की हत्या की सूचना मिली. पुलिस को हत्या का शक राजेश पर हुआ और पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी. बाद में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

हत्या के आरोप से बचने के लिए गढ़ी थी झूठी कहानी पुलिस ने धर दबोचा
सैंकी की हत्या करने के बाद राजेश ने खुद बचने के लिए झूठी कहानी गढ़ी थी कि सैंकी ने उसे जान से मारने के लिए उसके कार पर फायरिंग की. उसने घटनास्थल पर दो पिस्टल भी गिरा दिए थे ताकि उस पर शक ना हो हालांकि उसकी यह चाल नहीं चली और पुलिस ने उसे सारा सच उगलवा लिया.

पुलिस द्वारा बनाए गए पंचनामा में गोली लगने की पुष्टि
पुलिस ने घटनास्थल पर सैंकी के शव का पंचनामा किया. पुलिस ने पंचनामा में सैंकी के शरीर पर चार गोली लगने की बात कही है. हालांकि बाद में पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि सैंकी को गोली लगी है या नहीं.

सीसीटीवी फुटेज में राजेश की कार के आगे भागता दिखा था सैंकी
पुलिस ने सैंकी हत्या मामले में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इसमें सैंकी राजेश की कार के आगे भागता दिख रहा था. इसके बाद पुलिस का शक यकीन में बदल गया था कि राजेश ने ही सैंकी की हत्या की है.

जमीन विवाद के बाद राजेश ने की सैंकी की हत्या

पूछताछ में राजेश ने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पूर्व बालिगुमा में एक जमीन अतिक्रमण मामले में सैंकी से उसका विवाद हुआ था जिसके बाद वह सैंकी की हत्या की योजना बना रहा था. हालांकि घटना के दिन उसे अचानक सैंकी दिख गया जिसके बाद उसकी हत्या कर दी.

यह है मामला
मानगो के खड़िया बस्ती के पास पुलिस को सूचना मिली थी कि भाजपा नेता राजेश सिंह की गाड़ी पर फायरिंग की घटना हुई है, ठीक इसके 45 मिनट बाद पुलिस को एक और सूचना मिली की गोली चलाने वाले आरोपी सैंकी यादव की हत्या कर दी गई. जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की और मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस के अनुसार साइकिल पर डेढ़ दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

सैंकी के साथ मौजूद साथी की पहचान में जुटी पुलिस

पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर सैंकी के साथ उसका एक साथी भी मौजूद था, जो की स्कूटी लेकर वहां से फरार हो गया, वह साथी कौन था इसकी तलाश पुलिस कर रही है. उसके मिल जाने से पुलिस के सामने हर बात का खुलासा हो पाएगा कि सैंकी की हत्या किस प्रकार की गई है. फिलहाल पुलिस उसकी पहचान में जुटी हुई है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!