जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो आजादनगर के पास अपहरण कर युवक गुलशन कुमार की हत्या के कांड का भी पुलिस ने घटना के 24 घंटे बाद ही खुलासा कर दिया है. जमशेदपुर के सिटी एसपी के विजय शंकर के नेतृत्व में पुलिस द्वारा लगातार चलाये गये अभियान के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज की है और गुलशन कुमार चौधरी के हत्याकांड में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से मृतक का मोटरसाइकिल, चप्पल, खून लगा हुआ ईंटा, घटना में प्रयुक्त चाकू, मोबाइल, खून लगा कपड़ा, घटना में प्रयुक्त लकड़ी भी जब्त कर लिया है. गौरतलब है कि गुलशन कुमार के पिता मानगो दाइगुट्टू कावेरी रोड नंबर 7 निवासी चंद्रशेखर चौधरी ने 21 मई को अपने बेटे गुलशन कुमार का अपहरण की शिकायत दर्ज करायी थी. इसके बाद से लगातार पुलिस उसकी तलाशी कर रही थी. पिता ने बताया था कि उनके पुत्र गुलशन कुमार चौधरी 21 मई को सुबह करीब 09.00 बजे, जो श्याम मेडिकल रिफ्यूजी कॉलोनी, गोलमुरी में काम करता था, वह अपने काम हेतु गया था. वह शाम 05.00 बजे श्याम मेडिकल से घर जाने हेतु निकल गया. इसके उपरान्त पुत्र द्वारा फोन नंबर 6205641259 से घर पर फोन किया गया कि उसको रोड नंबर 14, आजादबस्ती में इमरान नामक व्यक्ति द्वारा अपहरण कर लिया गया है. पुनः गुलशन कुमार चौधरी द्वारा करीब रात्रि 09.00 बजे अपने मोबाईल से अपनी माता के मोबाईल फोन पर बताया गया कि घबराने की बात नहीं है, वह रात्रि 10.30 बजे तक घर आ जायेगा. इस संदर्भ में मानगो थाना में एफआइआर अपहरण का दर्ज कर कार्रवाई शुरू की, जिसके बाद रविवार की देर रात को गुलशन कुमार का शव आजादनगर से बरामद किया गया. पुलिस ने अपहरण के आरोपी इमरान के घर के पास से पहले मृतक की गाड़ी बरामद की, जिसके बाद कांड का खुलासा होता चला गया. पुलिस ने मामले में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिसके बाद उनकी निशानदेही पर ही लाश बरामद की गयी. पुलिस ने इस मामले में शामिल मानगो इमामबाड़ा आजादबस्ती निवासी मोहम्मद शमशाद, मानगो कब्रिस्तान के बगल में रहने वाले परवेज अंसारी, मानगो ईमामबाड़ा आजादबस्ती निवासी समीर अहमद उर्फ काला, मानगो बिलाल मसजिद रोड नंबर 13 निवासी मोहम्मद साकिब और जवाहरनगर मानगो रोड नंबर 14 निवासी दानिश खान उर्फ बउवा को गिरफ्तार किया. इन लोगों ने पुलिस को बताया कि वे लोग नशे का कारोबार करते है. नशे के कारोबार में पैसा गुलशन के पास बकाया हो गया था, जिसका तगादा के लिए लड़कों ने उसको पहले उठाया और जब उसने परिवार को अपहरण की बात बता दी, तो उन लोगों ने साक्ष्य छुपाने के लिए हत्या कर दी. बताया जाता है कि इस पूरे कांड के पीछे नशा का कारोबार ही है. पुलिस अन्य पहलुओं की छानबीन कर रही है. पुलिस को इस मामले के मुख्य अभियुक्त ईमरान की तलाश है. (नीचे देखे पूरी खबर)
पहले पत्थरों से कूचकर की हत्या, फिर लाठियों से पीटकर मार डाला
बताया जाता है कि गुलशन ईमरान और अन्य लोगों के कब्जे से अपने को बचाने की कोशिश की और भागने की कोशिश शुरू की, जिसके बाद ईमरान अपने साथियों के साथ मिलकर पहले उसके सिर पर पटरे से वार कर दिया, जिसके बाद उसको बेहोश कर दिया और फिर उसके सिर पर बड़ा पत्थर मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी, जिसके बाद शव को उन लोगों ने झाड़ियों में फेंक दिया.