jamshedpur-mango-police-arresting-मानगो के कुख्यात अपराधी अमरनाथ सिंह को पुलिस ने कुत्ते से कटवाने का मामले में भेजा जेल, दो माह से था फरार

राशिफल

अपराधी अमरनाथ सिंह को जेल भेजती पुलिस.

जमशेदपुर : जमशेदपुर के कुख्यात अपराधियों में शुमार मानगो निवासी अमरनाथ सिंह को उलीडीह पुलिस ने मानगो के गौड़ बस्ती स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया है. अमरनाथ सिंह पर उलीडीह थाना में कुत्ते के कटवाने का मामला दर्ज कराया गया था. मामला 29 जुलाई का है. इस मामले में विकासकांत सिंह ने उलीडीह थाना में अमरनाथ सिंह, उसके भतीजे राहुल सिंह, मंदिर के पुजारी औऱ दो अन्य पर मामला दर्ज कराया था. शिकायत के बाद से ही अमरनाथ सिंह फरार चल रहा था. अमरनाथ सिंह पर शहर के विभिन्न थानों में 17 से ज्यादा मामले दर्ज है. सात माह पहले ही वह जेल से जमानत पर छुट कर बाहर आया है. पुलिस ने सीसीए एक्ट और जिला बदर जैसे मामले भी दर्ज किये थे. सीसीए और जिला बदर के कानून का उल्लंघन करने के मामले में उसे जेल भेजा था. शनिवार को उलीडीह पुलिस ने कोरोना जांच कराकर उसे जेल भेज दिया. अमरनाथ सिंह परमजीत सिंह गिरोह का सदस्य रहा है. वह कई मामलों का आरोपी है. इसको लेकर काफी साल से माहौल गरम है और मानगो इलाके में अक्सर अपराध की घटनाएं होती रहती है. इसको देखते हुए पुलिस ने जेल भेजा है. उसके खिलाफ सारे मामले की भी जांच शुरू कर दी गयी है ताकि सभी मामलों में उसको रिमांड कराया जा सकता है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!