

जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो स्थित उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर 5 स्थित रामनगर और श्यामनगर में चोरों का आतंक देखने को मिला. चोरों ने बीती रात इलाके के पांच घरों को निशाना बनाकर लाखों की चोरी कर ली. चोरों ने देव आनंद शर्मा के घर से पांच हजार नगद, मोटरसाइकिल की कागज और चाबी की चोरी की, रक्षाबंधन में अपने गांव औरंगाबाद गए संजीव सिंह के घर को भी निशाना बनाया गया गया, उनके आने के बाद ही चोरी का आंकलन किया जायेगा. इसके अलावा संजय शर्मा और राजू कुमार साहू के घर पर भी चोरी हुई. राजू कुमार के घर से 25 हजार नकद, मंगलसूत्र और पायल की चोरी हुई वहीं राजू के भाड़ेदार के घर को भी निशाना बनाया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना भाजपा नेता विकास सिंह को दी. सूचना पाकर विकास सिंह मौके पर पहुंचे और आस पास से लोगों से उनका हाल चाल जाना. उन्होंने कहा कि सारे पीड़ित परिवार के साथ एसएसपी कार्यालय में जाकर चोरी के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे. इसके बाद भी अगर चोरी में विराम नहीं लगा स्थानीय युवकों की टोली बनाकर पाली बदल बदल कर स्वयं पहरा देने का काम करेंगे. मौके में विकास सिंह , दुर्गा दत्ता सुनील गोराई विजय ओझा सुशीला शर्मा ,राम सिंह कुशवाहा ,संजय शर्मा मौजूद थे.
