Jamshedpur-Manpreet-Pal-Singh-Murder-Case : मनप्रीत के शरीर में मिले 19 जगह छेद, राहुल गुप्ता से भी मिली दो पिस्टल, सभी पांच आरोपी जेल भेजे गए

राशिफल

मृतक मनप्रीत पाल सिंह ढिल्लों (फाइल फोटो).

जमशेदपुर : सिदगोड़ा के शिव सिंह बगान में बुधवार को हुई मनप्रीतपाल सिंह ढिल्लों की हत्या में शामिल पांचों आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को घाघडीह मंडल जेल भेज दिया है. इनमें पूर्व सीएम रघुवर के अंगरक्षक रहे कालिका सिंह के दो बेटे राहुल सिंह, अक्षय सिंह, नवीन सिंह, गुप्ता गैस एजेंसी के गौरव गुप्ता की गिरफ्तारी शुक्रवार को ही हो गई थी. उनके पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन, 10 खोखा, दो जिन्दा गोली बरामद की गई थी, जबकि भालूबासा निवासी गौरव के भाई राहुल गुप्ता को शनिवार को बिरसानगर से पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसकी निशानदेही पर एग्रीको के खंडहर क्वार्टर से दो खाली पिस्टल बरामद की गई है. वह घटना में अप्राथमिक अभियुक्त था. उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया की भालूबासा फायरिंग का बदला और राहुल सिंह के ईगो कारणों से ही मनप्रीत की घर में घुसकर हत्या की थी. उधर, मनप्रीत का पोस्टमार्टम भी किया गया. पुलिस की इंक्वेस्ट रिपोर्ट में मनप्रीत के शरीर में 14 जगह छेद व ललाट में पांच जगह तेज धारदार हथियार के वार के निशान मिले हैं. जानकारी के अनुसार मनप्रीत के ललाट पर तेज धारदार हथियार के पांच जगह जख्म, दायीं कनपट्टी व गर्दन पर एक -एक छेद, दाएं हाथ पर एक छेद, दाएं कान पर एक छेद, दाएं हाथ की किउहनी में एक छेद, केउहनी के नीचे हाथ में एक छेद, दायीं जांघ में एक छेद, दाएं जांघ के पीछे दो छेद, बायां जांघ के पीछे एक छेद, बाएं पीठ में एक छेद, पीठ के नीचे एक छेद पाया गया है. मनप्रीत के शरीर में जिस कदर हथियार के निशान पाए गए हैं उससे अंदाजा लगाया जा सकता है की आरोपियों ने दिनदहाड़े अपने दुस्साहस व निर्ममता के साथ घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया था. बहरहाल, मामले के नामजद आरोपी टाटा लाइन के पूरन चौधरी व अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!