
जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत गोलपहाड़ी के पास रहने वाली 34 वर्षीय युक्ता सोनी इन दिनों न्याय पाने के लिए एसएसपी कार्यालय के चक्कर लगा रही है. थाना के एएसआई द्वारा भी महिला का मजाक उड़ाया जा रहा है. मंगलवार को युक्ता ने एक बार फिर से एसएसपी को मामले की लिखित शिकायत की है. युक्ता ने पुलिस महानिदेशक, पोटका विधायक और उपायुक्त से भी मामले की शिकायत की है. शिकायत में युक्ता ने बताया है कि उसके पति विक्रम सोनी और ससुराल पक्ष द्वारा मारपीट किया जाता था जिसको लेकर उसने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. फिलहाल मामला न्यायलय में लंबित है. 19 जनवरी को सुबह काम में जाने के दौरान ससुराल पक्ष द्वारा फिर से मारपीट की गई जिससे वह घायल हो गई. घटना के बाद परसुडीह थाना में शिकायत करने पहुंची तो थाना में मौजुद एएसआई अरविंद सिंह द्वारा उनका मजाक उड़ाया गया. युक्ता ने एएसआई अरविंद सिंह पर आरोप लगाया है कि अरविंद सिंह ने उसे दुनिया का आंठवा अजुबा और छपरा निवासी कहते हुए शर्मिंदा किया. थाना प्रभारी ने भी मामले में सहयोग नहीं किया. बाद में उसने सदर अस्पताल में अपना इलाज कराया. एएसआई अरविंद द्वारा उसे धमकी दी गई है कि भ्रष्टाचार के मामले में जेल गई पंचायत सदस्य श्वेता जैन के जेल से बाहर आने के बाद उसे मजा चखाया जाएगा. इसकी शिकायत उसने दूसरे दिन 20 जनवरी को एसएसपी से की थी पर मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं हुई.