jamshedpur-maxizone-fraud-मैक्सीजोन के करोड़ों रुपये के घोटाले के आरोपी डायरेक्टर चंद्रभूषण और प्रियंका को अब कोर्ट में करना होगा सरेंडर, कोर्ट ने नहीं दी अग्रिम जमानत

राशिफल

आरोपी डायरेक्टर चंद्रभूषण सिंह.

जमशेदपुर : जमशेदपुर समेत अन्य राज्यों से लोगों के करोड़ों रुपये लेकर भागने वाली कंपनी मैक्सीजोन कंपनी के डायरेक्टर चंद्रभूषण सिंह और उनकी पत्नी प्रियंका सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. जमशेदपुर के सिविल कोर्ट ने मैक्सीजोन कंपनी के निदेशक चंद्रभूषण सिंह और प्रियंका सिंह की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दी है. इसको लेकर कोर्ट में एक याचिका 9 मई को दायर की गयी थी. इसके आधार पर जमशेदपुर कोर्ट के जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश 4 की अदालत ने खारिज कर दिया. अब चंद्रभूषण सिंह और प्रियंका सिंह को जमशेदपुर आकर बेल लेना होगा. यह भी संभव है कि वे लोग झारखंड हाईकोर्ट भी बेल के लिए जा सकते है. इस सुनवाई के दौरान सारे पीड़ित लोगों का हुजूम कोर्ट में जुटा था और उनका बेल रिजेक्ट हो, इसके लिए वे लोग भी कोर्ट में पहुंचे थे. (नीचे देखे पूरी खबर)

चंद्रभूषण सिंह और प्रियंका सिंह पर आरोप है कि जमशेदपुर के करीब 10 हजार निवेशकों का करीब 150 करोड़ॉ रुपये की ठगी की है. वैसे रांची, हैदराबाद, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत अन्य शहरों के निवेशकों को मिलाकर करीब 6000 करोड़ रुपये की ठगी का मामला है. ये लोग 2019 में मैक्सीजोन कंपनी शुरू की थी. वे लोग ज्यादा लाभांश देकर अपनी कंपनी में निवेश कराते थे. इसके बाद जनवरी 2022 से ये लोग भूमिदगत हो गये, जिसके बाद साकची थाना में एक केस जमशेदपुर के निवेशकों ने कराया. इसके बाद से दंपति फरार है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!