jamshedpur-maxizone-fraud-मैक्सीजोन फ्रॉड केस अब केंद्र सरकार तक पहुंचा, पीड़ित लोग केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से मिलने पहुंचे, केंद्रीय वित्त मंत्री से सीबीआई और इडी से जांच की अनुशंसा करेंगे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा

राशिफल

जमशेदपुर : देश में मार्केटिंग कंपनी मैक्सीजोन के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये निवेश कराकर लोगों की गाढ़ी कमायी लेकर भाग जाने के मामले में पीड़ित लोग सोमवार को जमशेदपुर स्थित केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के आवास पहुंचे. मैक्सीजोन कंपनी के लगभग 30 से 40 लोगों का एक दल केंद्रीय मंत्री से मिला. इन लोगों ने बताया कि किस तरह वे लोग ठगी के शिकार हुए है. इन लोगों ने बताया कि मैक्सीजोन कंपनी के नाम पर लगातार लोगों को जोड़ा गया है. पूरे जमशेदपुर ही नहीं बल्कि पूरे देश के लोगों के पैसे लेकर फरार हो गया है. इस पूरे कांड में दो लोग स्थानीय स्तर पर एजेंट के तौर पर बहाल किये यगे थे. इन लोगों ने यहां से लोगों को जोड़ा और उनकी गाढ़ी कमायी को फंसा दिया. अब वे लोग खुद शिकायतकर्ता बन गये है. इन लोगों ने अपनी समस्याएं बतायी तो केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने इस तरह का निवेश नहीं करने की अपील की और कहा कि इस मामले को वे खुद केंद्र सरकार के स्तर पर ले जायेंगे. उन्होंने कहा कि इस मामले की सीबीआई और इडी से जांच कराने के लिए वे खुद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखेंगे. उन्होंने कहा कि यह मसला अब केंद्र सरकार तक वे खुद लेकर जायेंगे.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!