जमशेदपुर : जमशेदपुर का एमजीएम अस्पताल अक्सर सुर्खियों में रहता है. इस बार एमजीएम अस्पताल के प्रसव विभाग में नर्स द्वारा गर्भवती महिला से मारपीट का मामला सामने आया है. एमजीएम अस्पताल में जुगसलाई निवासी अष्टमी धीबर को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था. अष्टमी ने 15 सितंबर को एक बच्चे को जन्म दिया था. अष्टमी के साथ अस्पताल के गायनिक वार्ड की नर्स ने मारपीट की. कैंची से मरीज के चेहरे पर प्रहार किया. जिससे अष्टमी का गाल फूल गया है. गुरुवार को इसकी शिकायत लेकर परिजन अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरूण कुमार के पास पहुंचे जिसके बाद अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी नर्स को तत्काल हटाने का निर्देश दिया. मिली जानकारी के अनुसार अष्टमी धीबर प्रसव पीड़ा से चिल्ला रही थी. इससे वहां मौजुद नर्स गुस्से में आ गई और अष्टमी के साथ मारपीट करने लगी. रात हो जाने के कारण महिला के परिजन चाहकर भी कुछ नहीं कर पाए. आज परिजनों ने इसकी शिकायत अधीक्षक से कर दी.