
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह थाना अंतर्गत उल्दा पंचायत अंतर्गत एक गांव की एक दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. दुष्कर्मी गांव का ही एक अधेड़ बताया जाता है. युवती गांव में मवेशी चराने गई थी. उसी दौरान अधेड़ ने उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद युवती ने रोते हुए अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने गांव के ही लाल मोहन महतो के खिलाफ मामला दर्ज कराया. ममला दर्ज होते ही एसडीपीओ राजकुमार मेहता, सर्किल इंस्पेक्टर हीरालाल महतो और थाना प्रभारी विकास जायसवाल अन्य पुलिसकर्मियों के साथ गांव पहुंचे और लालमोहन को खोजते हुए गांव से ही पकड़ लिया. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया है. वहीं आरोपी लालमोहन को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.