जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत रामनगर से गायब जेएनएसी के सुपरवाइजर संजय चूटेल के मामले में संजय की पत्नी सुधा चूटेल ने जेएनएसी के अधिकारी सौरभ कुमार पर पति को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. सुधा ने सौरभ के खिलाफ कदमा थाना में लिखित शिकायत की है. अपनी शिकायत मे सुधा ने बताया कि सौरभ उनके पति के साथ गाली गलौज करते थे. पति पर सारा गुस्सा निकाल देते थे.
तीन दिन पहले ही सौरभ ने संजय का गेट पास भी छीन लिया और उन्हें काम से निकाल देने की भी धमकी देते थे जिससे संजय कुछ दिन से परेशान रहते थे. बता दे की जे एन ए सी में सुपरवाइजर संजय चूटेल गुरुवार को घर से गायब है. घर से जाने से पहले उन्होंने एक सुसाइड नोट भी छोड़ रखा था. जिसमे उन्होंने लिखा था कि वह अपने आप से परेशान होकर वे काम कर रहे है. पुलिस उनका पता लगा रही है.