
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना अंतर्गत वेडिंग प्लॉट मेन गेट के पास रघुबर नगर निवासी प्रीति कुमारी से बाइक सवार अपराधियों ने मोबाइल की छिनतई कर ली. घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है.घटना के बाद पीड़िता बर्मामाइंस थाना पहुंची और मामले की जानकारी पुलिस को दी. मिली जानकारी के अनुसार प्रीति अपने घर की ओर पैदल ही जा रही थी. तभी बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए ओर मोबाइल छीनकर तेजी से मौके से फरार हो गए. उसने स्थानीय लोगों से मदद की गुहार भी लगाई पर तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे.