jamshedpur-mobile-snatching-बिष्टुपुर पुलिस ने तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार, छिनतई और लूटपाट करने का खुलासा

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना की पुलिस ने तीन अपराधियों मोबाइल और छिनतई करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने सोने का चेन, लूटा गया छह मोबाइल, हीरो कंपनी का स्पलेंडर मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है. इस मामले में गिरफ्तार तीनों लोगों के खिलाफ हले से छिनतई और लूटपाट की घटनाएं दर्ज है. पकड़े गये लोगों में एमजीएम थाना क्षेत्र के हीराचुनी गांव के नरगा शिवमंदिर के पास रहने वाले नंदी पटनायक उर्फ छोटू पटनायक, आदित्य कुमार तिवारी, शुभम कुमार शर्मा उर्फ बाबू शामिल है. इन तीनों से पूछताछ की गयी, जिसके बाद पुलिस ने उनके पास से सामानों को बरामद किया गया है. 22 मई को सोनारी के न्यू ग्वाला बस्ती आदर्श नगर निवासी कुणाल कुमार के पिता विष्णु कुमार के साथ जुबिली पार्क गेट नंबर दो से पहले जू के पास पैदल जाते वक्त मोबाइल की छिनतई हुई थी और लूटपाट की गयी थी. इस मामले को लेकर पुलिस ने साइंटिफिक तरीके से जांच की, जिसके बाद इन तीनों को गिरफ्तार किया गया. इन तीनों ने ही शरर के कई इलाके में छिनतई और लूटपाट की है, जिसकी तलाश की जा रही है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!